IND vs AUS Live Score: 74 पर भारत को पहला विकेट का झटका, खराब शॉट को खेलकर आउट हुए रोहित, कुह्नेमैन ने भेजा पवेलियन रोहित को ….

You are currently viewing IND vs AUS Live Score: 74 पर भारत को पहला विकेट का झटका, खराब शॉट को खेलकर आउट हुए रोहित, कुह्नेमैन ने भेजा पवेलियन रोहित को ….

Live Cricket Score Today, India vs Australia Day 3 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत की पहली पारी जारी है। और आज तीसरे दिन का खेल जारी है।

भारत को 74 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मैथ्यू कुह्नेमैन ने रोहित शर्मा का विकेट लिया। उन्होंने शॉर्ट और आउटसाइड ऑफ बॉल पिच कराया और रोहित ने सीधे उस गेंद को कवर पॉइंट पर खेला लिया। लाबुशेन ने आसान सा कैच लपका। रोहित 58 गेंदों में 35 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। अभी तक शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं।

भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए अब तक 70 से ज्यादा रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 37 रन और रोहित शर्मा 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत आज हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। दोनों बड़ी साझेदारी करना चाहेंगे और भारत की वापसी कराना चाहेंगे। रोहित और शुभमन ने 40+ रन जोड़ लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के शुरुआत में ही स्पिन अटैक लगा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नाथन लियोन से लगातार गेंदबाजी करा रहे हैं।

अश्विन ने इस पारी में कुल छह विकेट झटके। 32वीं बार टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए हैं। वहीं, भारतीय जमीन पर 26वीं बार उन्होंने ऐसा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवीं बार अश्विन ने टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए हैं। अब तक कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट में 113 विकेट ले चुके हैं। अश्विन के अलावा शमी को 2विकेट मिले। अक्षर-जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply