Ravindra Jadeja ने हाथ में एक क्रीम लगाई थी, उसका खुलासा हुआ, टीम इंडिया ने मैच रेफरी को दी जानकारी…

You are currently viewing Ravindra Jadeja ने हाथ में एक क्रीम लगाई थी, उसका खुलासा हुआ, टीम इंडिया ने मैच रेफरी को दी जानकारी…

जडे़जा ने मैच में मोहम्‍मद सिराज से लेकर एक क्रीम हाथों में लगाई थी। ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने इसको बॉल टेंपरिंग कहा था। भारतीय टीम प्रबंधन अब ने इस पर सफाई दी और ये बताया कि जडे़जा ने हाथ में कौन सी क्रीम लगायी थी।

इंडियन टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नागपुर टेस्‍ट के पहले दिन ही एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दिखाई दिया कि रवींद्र जडेजा ने मोहम्‍मद सिराज के हाथ से एक क्रीम लेकर ऊंगली पर लगाई।अब भारतीय टीम प्रबंधन ने इस पर आईसीसी मैच रेफरी एंड पायक्राफ्ट को इस संबंध में अपनी ओर से सफाई दी है।

उन्होनें बताया कि रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी करने वाले हाथ में एक पेन-रिलीफ क्रीम लगाई है न कि कोई अन्य क्रीम । और यह घटना तब की है जब ऑस्‍ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन भी लौट चुकी थी। जडे़जा ने उस मैच में मार्नस लाबुशेन (49), मैट रेनशॉ और स्‍टीव स्मिथ (37) को अपना शिकार बनाया था। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार नागपुर में पहले दिन के खेल के बाद रविन्द्र जडेजा, भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजर को वायरल वीडियो क्लिप दिखाई गई।

रिपोर्ट के अनुसार पायक्राफ्ट इंडियन टीम को इस घटना की जानकारी देना चाहते थे और जडेजा पर इस विवाद में कोई जुर्माना भी नहीं लगाया गया। और यह भी जानकारी आई है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को इस मामले में कोई शिकायत नहीं थी ना ही उन्होनें शिकायत दर्ज कराई।

गौरतलब हो कि ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए इसे बॉल टेंपरिंग करार दिया था। मगर भारतीय टीम प्रबंधन ने इस मामले पर सफाई देकर मामला शांत कर दिया है। आपको बता दें कि जडे़जा ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी की है। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में ही पांच विकेट झटक लिए और भारतीय टीम को शानदार ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया है।

रविन्द्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (49), पीटर हैंड्सकोंब (31), स्‍टीव स्मिथ (37), मैट रेनशॉ, और टॉड मर्फी को अपना शिकार बनाया। जडे़जा को अनुभवी रविचंद्रन अश्विन का बेहतरीन साथ मिला, जिन्‍होंने इसी मैच में तीन विकेट झटके। भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्‍ट्रेलियाई बैटसमैन ने एकदम घुटने टेक दिए और पूरी टीम पहली पारी में ही 63.5 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और वह बढ़त बनाकर जल्दी ही मुकाबला अपने पक्ष में करना चाहेगी।

Leave a Reply