RCB vs MI Analysis: विराट कोहली और डुप्लेसिस के सामने पस्त हुई मुंबई टीम , बल्लेबाजी में रही पुरानी समस्या बरकरार

You are currently viewing RCB vs MI Analysis: विराट कोहली और डुप्लेसिस के सामने पस्त हुई मुंबई टीम , बल्लेबाजी में रही पुरानी समस्या बरकरार

क्रिकेट
मुंबई इंडियंस टीम को एक बार फिर किसी आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, यह हार मुंबई टीम के लिए आंखें खोलने वाली है। आने वाले मुकाबलों में इस टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।

विस्तार
आईपीएल 2023 में मुंबई ने हार के साथ अपने IPL अभियान का आगाज किया है। मुंबई टीम पिछले एक दशक से हर सीजन अपना पहला मैच हारी है। इनमें से 5 सीजन में खिताब भी अपने नाम किया है, लेकिन पिछले 2 सीजन से खिताब इस टीम से दूर है। इस सीजन भी मुंबई टीम को पहले मैच में RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही 172 रन बनाकर मैच अपने खाते में कर लिया। RCB के लिए कोहली और डुप्लेसिस ने अर्धशतक लगाए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी इस मैच में खेली।

विराट कोहली और प्लेसिस के तूफान में उड़ी मुंबई
मुंबई ने इस मैच में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस के तूफान में उड़ गई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर में 148 रन जोड़े। प्लेसिस 43 गेंद में 73 रन बनाकर ही आउट हुए। वहीं, विराट 49 गेंद में 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा सिर्फ मैक्सवेल 12* रन को ही रन बनाने की जरूरत पड़ी।

मुंबई की पुरानी कमजोरी रही बरकरार
पिछले सीजन में मुंबई टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी और इस सीजन में भी इसका आगाज कुछ ऐसा ही हुआ है। 2022 में मुंबई के आखिरी स्थान पर रहने की सबसे बड़ी वजह टीम के सीनियर बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। और इस मैच में भी मुंबई के सीनियर बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। इस मैच में मुंबई ने 123 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अर्शद खान और तिलक वर्मा ने शानदार साझेदारी कर टीम का स्कोर 171 रन तक पहुंचाया दिया।

तिलक ने 46 गेंद में नाबाद 84 रन बनाए। अगर उनके रन हटा दिए जाएं तो मुंबई का कुल स्कोर 76 रन ही रह जाएगा। मुंबई के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और डेविड ने 50 गेंदों में 35 रन बनाए। मुंबई की हार की सबसे बड़ी वजह रहा।

चिन्नास्वामी के मैदान में मैच में रन बनाना बेहद आसान था। ऐसे माहोल में मुंबई के पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 200 रन बनाने की जरूत थी, लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं। तिलक ने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया तो दिया। हालांकि, उनके रन टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं।

टीम में बुमराह की कमी खली
मुंबई टीम को इस मैच में बुमराह की कमी खली। 171 रन के स्कोर का बचाव करने के लिए मुंबई टीम को पावर प्ले में कम से कम 2 विकेट लेने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं। टीम में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सभी गेंदबाज बेअसर नजर आए। आर्चर ने रन जरूर रोके, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। वहीं, बेहरनडॉर्फ, कैमरून और ऋतिक शौकीन ने 10 से ज्यादा के इकोनॉमी रेट से रन बनाए। सिर्फ पीयूष चावला और आर्चर का इकोनॉमी रेट 10 से कम रहा।

टीम को खराब फील्डिंग पड़ी भारी
इस मैच में मुंबई की टीम ने कोहली को 2 जीवनदान दिए। पहला जीवनदान विराट को चौथे ओवर की पहली गेंद पर मिला। वहीं, दूसरा जीवनदान 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर और मिला। अंत में विराट कोहली ने ही मुंबई से मैच छीन लिया। और वह 82 रन बनाकर नाबाद रहे। अगर विराट कोहली पहले आउट होते तो मैच का नतीजा बदल सकता था।

Leave a Reply